Vocal for Local : जनपद में 09 से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला, “वोकल फॉर लोकल” को मिलेगा बढ़ावा

Oct 9, 2025 - 21:36
 0  2
Vocal for Local : जनपद में 09 से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला, “वोकल फॉर लोकल” को मिलेगा बढ़ावा

आनन्दी मेल संवाददाता

अंबेडकरनगर : दीपावली के पावन अवसर पर स्थानीय उद्यमियों, कारीगरों और हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन देने के लिए अंबेडकर नगर में 09 से 18 अक्टूबर तक लोहिया भवन, अकबरपुर में स्वदेशी मेला आयोजित होगा। यह मेला यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के तहत जनपद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और “वोकल फॉर लोकल” की भावना को सशक्त करना है। 

जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार  यह मेला 25-29 सितंबर, 2025 को ग्रेटर नोएडा में आयोजित यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर होगा। मेले में स्थानीय हस्तशिल्पियों, कारीगरों और उद्यमियों को अपने उत्पादों के विपणन का अवसर मिलेगा, ताकि आम नागरिक दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी कर सकें। मेले में उपायुक्त उद्योग, स्वतः रोजगार, हथकरघा, खादी ग्रामोद्योग, डूडा, कौशल विकास मिशन, बैंक, कृषि, उद्यान, मत्स्य, संस्कृति और पर्यटन विभाग द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे।जिलाधिकारी ने सभी तैयारियां 07 अक्टूबर तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मेले का शुभारंभ 09 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होगा। 
       उन्होंने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में मेला स्थल पर पहुंचकर स्वदेशी उत्पाद खरीदें और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करें। यह मेला न केवल खरीदारी का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी योगदान देगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0