महर्षि वाल्मीकि का जीवन हमें अंधकार को ज्ञान से प्रकाशित करना सिखाता है - गुलाम रसूल

आनन्दी मेल संवाददाता
अम्बेडकरनगर : आत्मबोध और सत्य के मार्ग पर चलकर कोई भी व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणा बन सकता है आदि कवि, रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का जीवन चरित्र ने मानव जाति को यह संदेश दिया उक्त बातें कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ आर पी कौशल ने कही। उन्होंने कहा उनकी वाणी ने मानवता को धर्म, मर्यादा और करुणा का अमूल्य संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार पाल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू", जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम रसूल "छोटू", उदयभान मिश्र "राजबहादुर" सुखीलाल वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष जलालपुर राजकुमार अग्रहरि, ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर मो जियाउद्दीन अंसारी, राजेश प्रजापति,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जैसराज गौतम, पवन वर्मा, चंद्रभान राजभर, मो इम्तियाज ने कहा महर्षि वाल्मीकि का जीवन ने हमें सिखाया जीवन के हर अंधकार को ज्ञान, कर्म और सत्य से प्रकाशित किया जा सकता है। उनके विचार आज भी हमें धर्म, न्याय और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आदि कवि रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गयी। महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गयी तत्पश्चात गोष्ठी की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष डॉ आर पी कौशल और संचालन जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल "छोटू" ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार पाल मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






