शहीद अशफाक उल्ला खाँ की 125वीं जयंती पर सर्वदलीय पार्षदों ने दी श्रद्धांजलि

Oct 22, 2025 - 20:55
 0  1
शहीद अशफाक उल्ला खाँ की 125वीं जयंती पर सर्वदलीय पार्षदों ने दी श्रद्धांजलि

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज : सायं 4 बजे सर्वदलीय पार्षद, पूर्व पार्षद जनकल्याण संस्था प्रयागराज के तत्वावधान में कर्नलगंज स्थित वरिष्ठ पार्षद आनंद घिल्डियाल के आवास पर महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद अशफाक उल्ला खाँ की 125वीं जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।

वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह ने गोष्ठी में अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद अशफाक उल्ला खाँ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे वीर सपूत थे जिन्होंने धर्म और जाति से ऊपर उठकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सच्चा देशभक्त वही है जो राष्ट्र की एकता, भाईचारे और अमन के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दे। आज जब समाज में भेदभाव और स्वार्थ की प्रवृत्ति बढ़ रही है, तब अशफाक उल्ला खाँ जैसे शहीदों के आदर्श हमें फिर से राष्ट्रीय एकता की राह दिखाते हैं उन्होंने कहा कि अशफाक उल्ला खाँ और रामप्रसाद बिस्मिल की मित्रता भारतीय इतिहास में अमर उदाहरण है जिसने यह साबित किया कि देशभक्ति की कोई जाति या मज़हब नहीं होती।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पार्षद पार्षद आनंद घिल्डियाल,वरिष्ठ पूर्व पार्षद कमलेश सिंह,वरिष्ठ पूर्व पार्षद अशोक कुमार सिंह, अनाम स्नेह के संयोजक श्रीनारायण यादव, वरिष्ठ कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र, डी.के. साहू,अमित सोनकर, समीर चंडोला, दिव्यांग सगीर, रामजी केसरीवानी, अर्पित, नरेंद्र, राजेश विश्वकर्मा, सुनील यादव,सतेंद्र कुमार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे l

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने शहीद अशफाक उल्ला खाँ अमर रहें के नारे लगाकर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0