रेल प्रबंधक अपर ने किया मानिकपुर स्टेशन का निरीक्षण

Oct 10, 2025 - 19:35
 0  2
रेल प्रबंधक अपर ने किया मानिकपुर स्टेशन का निरीक्षण

आनंदी मेल ब्यूरो 

प्रयागराज : प्रयागराज मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (सामान्य) दीपक कुमार ने मानिकपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं, स्वच्छता व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध तथा स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण का विस्तार से जायजा लिया।

अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य ने प्लेटफार्मों पर उपलब्ध मूलभूत यात्री सुविधाओं जैसे पेयजल, प्रतीक्षालय, शौचालय, इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड, अनाउंसमेंट सिस्टम तथा टिकट बुकिंग काउंटरों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं में और सुधार के निर्देश दिए ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों एवं स्टेशन पर साफ-सफाई का अवलोकन किया एवं स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए निर्देश दिए ।

साथ ही, उन्होंने प्लेटफार्मों पर गंदगी न फैलाने हेतु यात्रियों एवं कर्मचारियों से भी अपील की कि वे ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ के संकल्प में सहयोग दें ।अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सिग्नलिंग, ट्रैक एवं यार्ड क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का भी निरीक्षण किया तथा रेल परिचालन में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मानिकपुर स्टेशन को यात्रियों के लिए अधिक सुगम, सुरक्षित एवं आकर्षक बनाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक, स्वास्थ्य निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0