परमहंस बेनीमाधव राम मंगलदास सेवा संस्थान का 43वां वार्षिकोत्सव मनाया गया

कानपुर : किदवई नगर स्थित माता जंगली देवी मंदिर प्रांगण में परमहंस बेनीमाधव राममंगल दास सेवा संस्थान द्वारा अपने 43 वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता गोकुल भवन संस्था अयोध्या के प्रमुख परशुराम दास महाराज द्वारा की गई कार्यक्रम का प्रारंभ आरती से हुआ अयोध्या से अनेक संत महाराज जी के साथ पधारे कार्यक्रम के दूसरे चरण में बच्चों तथा अन्य भक्तों द्वारा भजनों को प्रस्तुत किया गया जिसने सभी भक्तों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में महाराज जी के लखनऊ उन्नाव सभीगांव और आसपास के स्थान से आए भक्तों ने उत्सव का आनंद उठाया कार्यक्रम में मुख्य रूप से के एन मिश्रा प्रकाश चंद्र शुक्ला आर निगम मोहन अग्रवाल गिरीश शुक्ला सोम माथुर मनोज कपूर रवि टंडन आदि लोग उपस्थित रहे
What's Your Reaction?






