लोग आधुनिक व्यवस्थाओं में खोकर मानसिक रोग को बढ़ावा दे रहे हैं  : डॉ मनीष निगम

Oct 10, 2025 - 19:06
 0  2
लोग आधुनिक व्यवस्थाओं में खोकर मानसिक रोग को बढ़ावा दे रहे हैं  : डॉ मनीष निगम

कानपुर : जिस तेजी से मानसिक रोग के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है यह एक चिंता का विषय है। सबसे ज्यादा इस बीमारी के शिकार युवा वर्ग के लोग हो रहे हैं उन्हें चाहिए कि वह मोबाइल से उचित दूरी बनाएं और रामायण गीता जैसे ग्रन्थो को पढ़ें। जिससे वह मानसिक रोग के शिकार न हो सके।

READ MORE -  डाक्टरों ने 20 वर्षीय युवक के पैर से 2 किलो का ट्यूमर निकाला

यह बात वर्ल्ड हेल्थ मेंटल-डे के अवसर पर धरोहर हॉस्पिटल के निदेशक एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष निगम ने कहीं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह मोबाइल से दूरी बनाएं और भगवत गीता और रामायण जैसे ग्रन्थो को अवश्य पढ़ें इससे उनका मानसिक संतुलन कभी खराब नहीं होगा।

उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों के साथ दोनों समय भोजन अवश्य करें और इस दौरान उनसे विचार विमर्श भी करते रहे ताकि उनके दिमाग पर ज्यादा जोर न पड़े। अपने दिनचर्या में योग व्यायाम ध्यान जरूर करें और मारे किदवई नगर स्थित धरोहर क्लीनिक में आकर मानसिक रोग के जरा भी लक्षण दिखे तो तुरंत संपर्क करें क्योंकि सही समय पर बेहतर ही  बीमारी को सही इलाज करके रोका जा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0