अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ में 'एडल्ट वैक्सीनेशन सेंटर' का शुभारंभ
अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ ने शुरू किया एडल्ट वैक्सीनेशन सेंटर; 50+ आयु वालों के लिए फ्लू और निमोनिया जैसे टीकों की सुविधा।
लखनऊ :अक्सर यह माना जाता है कि टीके सिर्फ बच्चों के लिए होते हैं, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि 50 की उम्र के बाद टीकाकरण सेहत की सबसे मजबूत ढाल बन सकता है। इसी जागरूकता की कमी को दूर करने और बुजुर्गों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए अपोलो मेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने विशेष 'एडल्ट इम्यूनाइजेशन सेंटर' की शुरुआत की है।
इस सेंटर का उद्घाटन अपोलो हॉस्पिटल के चेयरमैन (इंटरनल मेडिसिन) प्रो. आर.सी. आहूजा द्वारा किया गया। आंकड़ों के अनुसार, भारत में 80% से अधिक वयस्कों को यह पता ही नहीं है कि उम्र बढ़ने के साथ भी टीकाकरण आवश्यक है। बढ़ती उम्र के साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है, जिससे फ्लू, निमोनिया और शिंगल्स जैसी बीमारियां जानलेवा हो सकती हैं।
अपोलोमेडिक्स के एमडी और सीईओ डॉ. मयंक सोमानी ने सेंटर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य बीमारी होने के बाद इलाज करने के बजाय, बीमारी को होने से पहले ही रोकना है। इस सेंटर में विशेषज्ञों की निगरानी में फ्लू, न्यूमोकोकल, शिंगल्स, टेटनस, हेपेटाइटिस और एचपीवी जैसे जरूरी टीकों की सुविधा दी जाएगी।"
यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुमानों के मुताबिक, 2030 तक भारत में बुजुर्गों की संख्या 19.3 करोड़ तक पहुंच जाएगी। ऐसे में एडल्ट टीकाकरण न केवल व्यक्ति को स्वस्थ रखता है, बल्कि परिवार पर पड़ने वाले आर्थिक और मानसिक बोझ को भी कम करता है। अपोलो का यह केंद्र व्यक्ति की उम्र और उसकी पहले से मौजूद बीमारियों (Co-morbidities) के आधार पर व्यक्तिगत टीकाकरण योजना (Personalized Vaccination Plan) प्रदान करेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0