गांधी जी एवं शास्त्री जी से प्रेरणा ले सके तो जीवन सफल होगा

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : केपी इंटर कॉलेज में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बहुत ही हर्ष एवं उल्लास पूर्वक मनाई गई । कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष प्रशासन डॉ. के सी श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण से से हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुरली मनोहर सिन्हा सचिव एवं अतुल कुमार श्रीवास्तव सदस्य प्रबंध समिति केपी इन्टर कॉलेज उपस्थित रहे । इसके बाद मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों,प्रधानाचार्य डॉ.योगेंद्र सिंह एवं सम्मानित अध्यापकों ने दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं के मध्य निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मुख्य अतिथि ने छात्रों और अध्यापकों से कहा कि अगर हम दोनों महान विभूतियों के जीवन से अगर कुछ प्रेरणा एवं सीख ले सके तो हमारा जीवन सफल होगा,उन्होंने बच्चों को स्वच्छता तथा स्वदेशी चीजों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जिससे कि अपना राष्ट्र तथा अपने राष्ट्र के लोग मजबूत हो सके, इस कड़ी में कॉलेज के शिक्षक शिक्षिका बहनों ने गांधी जी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये,गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।सभी का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ.योगेंद्र सिंह ने किया। दिनेश श्रीवास्तव,संचालन उमेश खरे ने किया। इस अवसर पर सुदीप कुमार ,राकेश कुमार, आरपी मौर्य प्रदीप ओ पी सिंह, समरजीत, फातिमा बानो, इंदु रानी, डॉ. रिंकू बसु,साधना मौर्या, पूर्णिमा, शिवलोचन संजय कुमार आदि सभी कर्मचारी शिक्षक उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






