कानपुर में फैब्रिको क्लीनिंग लॉन्ड्री का भव्य शुभारंभ

Oct 6, 2025 - 20:19
Oct 6, 2025 - 21:15
 0  1
कानपुर में फैब्रिको क्लीनिंग लॉन्ड्री का भव्य शुभारंभ

कानपुर : कल्याणपुर आवास विकास केशव पुरम एस्कॉर्ट स्कूल के सामने फैब्रिको क्लीनिंग लॉन्ड्री का भव्य शुभारंभ हुआ पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओनर दीपक प्रजापति ने बताया कि हमारे नवीन लॉन्ड्री का शुभारंभ कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि  भगवान दास पिता जी के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया फैब्रिको लॉन्ड्री एक जाना माना विश्वास भरा नाम है अपने पुराने कपड़ों को दे एक नई चमक और मजबूती  

कपड़ों में लगे सभी प्रकार के जटिल दाग  का पूरी सफाई व सुरक्षित तरीके से किया जाता है कपड़ों की सुरक्षा और गुणवत्ता दोनों की देखभाल बहुत ही सुगम तरीके से की जाती है सभी प्रकार के कपड़ों की विशेष धुलाई अत्याधुनिक मशीनों द्वारा की जाती है ताकि आपका पसंदीदा कपड़ों को मिले एक नई चमक और रंग धुलाई के बाद भी  कपड़ों की ड्राई क्लीनिंग की सुविधा आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं कपड़ों की क्लीनिंग में विशेष छठ का ऑफर भी दिया जा रहा है

कम खर्चे में बेहतर धुलाई का एकमात्र स्थान फैब्रिको ड्राई क्लीनिंग है इस मौके पर बस इतना ही कहना चाहूंगा क्षेत्रवासी एक बार सेवा का अवसर ज़रूर प्रदान करें।  इस दौरान भगवान दास प्रजापति दीपक प्रजापति अभय कुमार अजय कुमार मनोज आदि लोग मौजूद रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0