डीएम से एसआरएन में नई एमआरआई मशीन और कोरांव में बाईपास रोड की मांग
आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के सह-आचार्य एवं समाजसेवी डॉ.संतोष सिंह ने रविवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से भेंट कर कोरांव क्षेत्र के विकास, स्वास्थ्य सुविधाओं और किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। कोरांव क्षेत्र में बाइपास रोड निर्माण की मांग
डॉ. सिंह ने बताया कि कोरांव बाजार, जो ग्रामीण क्षेत्र का मुख्य व्यवसायिक केंद्र है,भारी ट्रैफिक जाम से ग्रस्त है। उन्होंने बाजार के बाहर से एक बाइपास रोड के निर्माण की मांग की, जिससे ट्रैफिक जाम कम होगा और ग्रामीण अंचलों से आने वाले किसानों के ट्रैक्टर, पशु वाहन और मालवाहक गाड़ियों को सुगमता मिलेगी। एसआरएन अस्पताल में नई एमआरआई मशीन की जरूरत
उन्होंने बताया कि स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में केवल एक एमआरआई मशीन होने के कारण मरीजों को जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने आग्रह किया कि एक और अत्याधुनिक एमआरआई मशीन स्थापित की जाए, जिससे गरीब और ग्रामीण मरीजों को राहत मिले।किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा का विस्तार
डॉ. सिंह ने कहा कि कोरांव क्षेत्र के किसान आज भी बरसात पर निर्भर हैं इसलिए क्षेत्र में लघु सिंचाई परियोजनाओं और तालाब पुनर्जीवन कार्यों को प्राथमिकता से किया जाए, जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। डीएम ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0