NTPC Tanda में स्वच्छोत्सव के तहत आयोजित प्रभात फेरी

आनन्दी मेल संवाददाता
अम्बेदकर नगर : एनटीपीसी टांडा में स्वच्छोत्सव पहल के अंतर्गत प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 06:45 बजे सरयू गेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर सरयू घाट तक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री जयदेव परिदा, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी टांडा, श्री अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री राम नारायण त्रिपाठी, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्री एस. सी. सिंह, महाप्रबंधक (सतर्कता) सहित वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता संबंधी नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
प्रभात फेरी के उपरांत सभी प्रतिभागियों ने सरयू घाट की सामूहिक सफाई की और स्वच्छता का संदेश व्यवहार में उतारने का उदाहरण प्रस्तुत किया। अपने प्रेरणादायी संदेश में श्री परिदा ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर हमारे जीवन की आदत और संस्कृति का हिस्सा बनना चाहिए। जब तक हम स्वयं, अपने परिवार और अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नहीं निभाएँगे, तब तक स्वच्छ भारत अभियान की सफलता अधूरी रहेगी। स्वच्छ परिसर, स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ विचार ही हमें एक स्वस्थ और प्रगतिशील समाज की ओर ले जाते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि “प्रत्येक कर्मचारी और नागरिक का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह न केवल अपने आस-पास सफाई रखे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। सामूहिक प्रयासों से ही हम एक स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर परिसर तथा पर्यावरण का निर्माण कर सकते हैं।”
कार्यक्रम ने स्वच्छता के महत्व को पुनः रेखांकित किया और सभी को प्रेरित किया कि वे इसे एक निरंतर चलने वाला अभियान बनाकर समाज में स्वच्छता की अलख जगाएँ।
What's Your Reaction?






