समाजवादी पार्टी कार्यालय हापुड में मासिक सभा का हुआ आयोजन

संवाददाता सचिन सिंह
हापुड़ : हापुड़ मैं समाजवादी पार्टी की मासिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस पर श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह जी का पार्टी के लिए किए गए संघर्ष को याद किया गया तथा आगामी विधान सभा चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर बूथ लेबल एजेंट की नियुक्ति करते हुए प्रत्येक बूथ पर जातिगत आंकड़े घर घर जाकर एकत्रित करने होंगे ताकि सही ओर स्पष्ट मतदान के लिए भाजपा की दोगली नीति का खुलासा किया जा सके !
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक के सम्मान से इकबाल कुरेशी जी को सम्मान पत्र एवं शाल पहनाकर स्वागत किया गया ! 8से अवसर पर पूर्व मंत्री भूषण त्यागी , अय्यूब सिद्दीकी, आदेश गोस्वामी, जयवीर सिंह तोमर , राजेश यादव , अख्तर मलिक, पदम सिंह , अफसाना , याशी यादव , रेशमा यादव , सद्दाम कुरेशी, लवी तोमर , आजाद अल्वी, सचिन शर्मा, अरशद , हम्माद मतीन , संजय अग्रवाल,नरेश त्यागी, कमाल मंसूरी, वसीम मेवाती , पुरुषोत्तम वर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे !
What's Your Reaction?






