रोटरी सेवा दिवस पर 250 रोटेरियन ने रक्तदान कर लोगों को दिया जीवन दान 

Oct 2, 2025 - 19:09
 0  2
रोटरी सेवा दिवस पर 250 रोटेरियन ने रक्तदान कर लोगों को दिया जीवन दान 

कानपुर : कानपुर रोटरी सेवा दिवस के अवसर पर कानपुर एवं उन्नाव के समस्त रोटरी क्लबों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित “पीडीजी विवेक गर्ग स्मृति मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प 2025” का भव्य आयोजन आज सम्पन्न हुआ।

इस विशाल शिविर में विभिन्न रोटरी क्लबों, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक इकाइयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 250+यूनिट रक्तदान हुआ, जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

इस अवसर पर DGE रोटेरियन जसबीर सिंह भाटिया तथा सलाहकार (एडवाइजर) पीडीजी डी.सी. शुक्ला, मनोज शुक्ला, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

DGE रोटेरियन जसबीर सिंह भाटिया ने कहा “रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है। प्रत्येक दान किसी अज्ञात जीवन को नई आशा देता है। रोटरी का यह प्रयास समाज में सहयोग, एकता और मानवीय संवेदनाओं की सशक्त मिसाल है। मैं सभी रक्तदाताओं और सहयोगी संस्थाओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
रोटरी क्लब कानपुर साउथ के अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा “यह मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प रोटरी की सेवा भावना और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है। सामूहिक प्रयास से ही बड़े परिवर्तन संभव होते हैं और आज का आयोजन उसी का प्रमाण है।” शिविर का संचालन रोटेरियन गौरव अग्रवाल जैन ने किया।

इस आयोजन में विशेष सहयोगी संस्थाओं में GSVM ब्लड बैंक, रीजेंसी हॉस्पिटल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जेसीआई कानपुर इंडस्ट्रियल, इनर व्हील क्लब कानपुर इंडस्ट्रियल, कानपुर साउथ, सिंधि समाज (ओल्ड सुकुर पंचायत), कानपुर भार्गव सभा (यूथ एवं लेडीज़ विंग), सिंधिया ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, कानपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन आदि सम्मिलित रहे।
आयोजन में भाग लेने वाले होस्ट क्लब :
    •    रोटरी क्लब ऑफ कानपुर
    •    रोटरी क्लब अतुल्या कानपुर
    •    रोटरी क्लब ऑफ कानपुर ईस्ट
    •    रोटरी क्लब कानपुर ग्रेटर
    •    रोटरी क्लब कानपुर इंडस्ट्रियल
    •    रोटरी क्लब कानपुर साउथ
    •    रोटरी क्लब कानपुर विनायकश्री
    •    रोटरी क्लब कानपुर विराट

यह आयोजन कानपुर एवं उन्नाव के सभी रोटरी क्लबों की सक्रिय सहभागिता से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय पुरवार, ओ पी अग्रवाल, विश्वनाथ गुप्ता, सचिन दीक्षित, मनोज शुक्ला, अमित खत्री, नरेंद्र ओमर, मधुकर श्रीवास्तव, गोपाल भार्गव, दलजीत कौर भाटिया, विनीत अवस्थी आदि शामिल हुए!

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0