गणेश शंकर विद्यार्थी की 135 वीं जयंती पर पत्रकारों ने पुष्प अर्पित किए
कानपुर : पत्रकार प्रलोभन और भय को कुचल लोक-कल्याण के लिए सकारात्मक पत्रकारिता करें l यही गणेश शंकर विद्यार्थी ने किया और एकता के लिए शहादत देकर अमर हो गए l
ये विचार कानपुर प्रेस क्लब की ओर से नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में गणेश शंकर विद्यार्थी जी की 135 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में वक्ताओं ने व्यक्त किए l अध्यक्ष सरस वाजपेई ने सकारात्मक और जनोपयोगी पत्रकारिता का संदेश दिया l महामंत्री शैलेश अवस्थी ने विद्यार्थी जी से जुड़े संस्मरणों और उदाहरणों के जरिये कहा कि प्रलोभन में फंसे और निडर होकर पत्रकारिता करें और यही विद्यार्थी जी ने सिखाया है l
वरिष्ठ पत्रकार आलोक पांडे ने कहा कि पत्रकार तथ्यों और सत्य पर आधारित निडर होकर खबर लिखें तो उसका असर बड़ा होता है l इस मौके पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, मंत्री शिवराज साहू, मोहित दुबे, कोषाध्यक्ष सुनील साहू, अभिषेक मिश्र, मयंक मिश्र, रोहित निगम, उत्सव शुक्ला, राहुल मिश्र,गगन पाठक,नौशाद, अभिषेक मिश्रा, सरवन, अभिषेक मयंक सैनी, ज़हीर खान,सहित कई पत्रकार मौजूद रहे सभी ने विद्यार्थी जी के चित्र पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0