"बड़ी शॉपिंग, बड़े ऑफर्स" के साथ फीनिक्स यूनाइटेड मॉल ने दिया त्योहारों का तोहफ़ा

Oct 4, 2025 - 13:21
 0  4
"बड़ी शॉपिंग, बड़े ऑफर्स" के साथ फीनिक्स यूनाइटेड मॉल ने दिया त्योहारों का तोहफ़ा

लखनऊ : Dussehra के शुभ अवसर पर Phoenix United Mall, लखनऊ "इस Dussehra बड़ी शॉपिंग, बड़े offer's लेकर आया है। त्योहार के इस सीज़न में मॉल में आने वाले ग्राहकों को बेहतरीन शॉपिंग के साथ-साथ आकर्षक गिफ्ट वाउचर और लकी ड्रॉ के ज़रिये ढेरों इनाम जीतने के ढेर सारे अवसर भी मिलेंगे ।

सोमवार 5 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस ऑफर में ग्राहक यदि ₹5,999 या उससे अधिक की ख़रीदारी करते हैं तो उन्हें गिफ्ट वाउचर जीतने और स्पेशल गिफ्ट्स के लिए लकी ड्रा में भाग लेने का मौका मिलेगा। वहीं, ₹9,999 या उससे अधिक की ख़रीदारी करने वाले ग्राहक गिफ्ट वाउचर के साथ-साथ बम्पर प्राइज जीतने के लिए लकी ड्रा में शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा एक लकी विजेता को जावा 42 X बाइक जीतने का मौका मिलेगा।

इस ऑफर का मक़सद ग्राहकों की ख़रीदारी को यादगार और रोमांचक बनाना है। पूरे परिवार के साथ शॉपिंग की खुशियों को फीनिक्स यूनाइटेड मॉल ने इस त्योहार पर और भी खास बना दिया है।

इसके अलावा अब रोमांचक शॉपिंग एडवेंचर का भी ग्राहक आनंद उठा सकेंगे। 'स्वीट ड्रीम' के स्टाइलिश कपड़ों से शॉपर्स अपनी वॉर्डरोब को नया रंग दे सकेंगे, 'सैमसंग' के लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रख सकते हैं, 'राउडी कैफ़े ऐंड बोबा भाई' में लज़ीज़ व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं, 'मस्ती ज़ोन' में गेम्स की अनोखी दुनिया में खोने के साथ ही 'ज़ोडियाक' के ट्रेंडी फैशन व एक्सेसरीज़ के साथ अपने स्टाइल को भी निखार सकेंगे।

फीनिक्स मिल्स के रीटेल डायरेक्टर (नॉर्थ) श्री संजीव सरीन ने कहा, "हमारे लिए ग्राहकों का शानदार अनुभव सबसे अहम है। दशहरा के त्योहार पर परिवार के साथ होने से ख़ुशियां और बढ़ जाती हैं। हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक यहां आकर हर ख़रीदारी के साथ त्योहार की उमंग और ख़ुशियां कई गुना अधिक महसूस करें।"

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0