पीयूष सिंह चौहान की पहल, 'भजन जैमिंग' से होगा 2026 का आध्यात्मिक आगाह
पीयूष सिंह चौहान के नेतृत्व में लखनऊ में नववर्ष 2026 का स्वागत 'भजन जैमिंग' के साथ, बिना शराब और क्लबिंग के।
लखनऊ: जहाँ पूरी दुनिया नए साल के स्वागत में शोर-शराबे, क्लबिंग और पार्टियों की तैयारी में जुटी है, वहीं नवाबों के शहर लखनऊ में इस बार नववर्ष का एक बिल्कुल नया और सात्विक स्वरूप देखने को मिलेगा। SR ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (SRGI) के वाइस चेयरमैन श्री पीयूष सिंह चौहान के नेतृत्व में लखनऊ एक ऐसी आध्यात्मिक क्रांति का गवाह बनने जा रहा है, जो उत्सव की पारंपरिक धारणाओं को बदल कर रख देगा।
न क्लबिंग, न मदिरा: सिर्फ भक्ति का उत्सव
जलोटा अकादमी, डिजी मोंक और SRGI के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम का नाम “भजन जैमिंग” रखा गया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण से बचाकर भारतीय जड़ों की ओर वापस लाना है। इस आयोजन में न तो मदिरा का सेवन होगा, न मांसाहार और न ही अश्लील नृत्य। इसकी जगह कान्हा से लेकर राम तक के भजनों की गूंज होगी, जिस पर 5,000 से अधिक लोग एक साथ थिरकेंगे।
सामाजिक चेतना की नई मिसाल
कार्यक्रम के प्रणेता पीयूष सिंह चौहान ने इस आयोजन को एक 'आध्यात्मिक यात्रा' बताया है। उन्होंने कहा, "भजन जैमिंग युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का एक प्रयास है।" इस गरिमामयी अवसर पर SRGI के चेयरमैन और एमएलसी श्री पवन सिंह चौहान भी उपस्थित रहकर युवाओं का उत्साहवर्धन करेंगे।
लखनऊ के इतिहास में यह पहली बार होगा जब नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोग क्लब जाने के बजाय भक्ति के सुरों में सराबोर होंगे। यह आयोजन समाज को संदेश दे रहा है कि आनंद और उत्सव के लिए नशा नहीं, बल्कि ईश्वर का सानिध्य और सकारात्मक सोच अनिवार्य है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0