लखनऊ पब्लिक वर्ल्ड स्कूल ने फाउंडर्स डे की मेजबानी की

लखनऊ :.लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेस की सभी शाखाओं की छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने एलपीएस वृंदावन शाखा के ऑडिटोरियम में आज फाउंडर्स डे मनाया । लखनऊ पब्लिक वर्ल्ड स्कूल ने कार्यक्रम की मेजबानी की। महाप्रबंधक हर्षित सिंह और शिखर पाल सिंह के दिशा निर्देशन में लखनऊ पब्लिक स्कूल की सभी शाखाओ एवं हेड ऑफिस में पौधा रोपण किया गया।
संस्थापक - चेयरमैन डॉ. एस.पी.सिंह (सांसद) ने अपने प्रेरक व्याख्यान के माध्यम से शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को समाज निर्माण में अपना श्रेष्ठतम योगदान करते रहने का आह्वान किया। फाउंडर्स डे के शुभ अवसर पर कुछ संस्थाओं , उनके अध्यक्ष और बच्चों को बुलाकर सम्मानित किया गया- जैसे नव ज्योति स्कूल फॉर द विजुअली इम्पैरेड को रेफ्रिजरेटर , डॉन बॉस्को आशालयम को बेडशीट्स और श्री रामकृष्ण गौ सेवा संस्थान को दवाइयां वितरित की गई I
बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। इस अवसर पर पूर्व एम.एल.सी. कांति सिंह, प्रबंध निदेशक सुशील कुमार, निदेशकगण - नेहा सिंह, गरिमा सिंह,निकिता सिंह, उपनिदेशकगण-मीना टांगड़ी, नीलम सिंह, अनीता चौधरी, प्रिंसिपल्स- ज्ञानेंद्र कुमार, वीके शर्मा, डाॅ.संजय प्रताप सिंह, कहकशां अरबी, केके शर्मा, मीना तिवारी, मीडिया हेड विजय मिश्रा, एलपीसीपीएस डीन डॉ. लक्ष्मी शंकर अवस्थी, सुनंदा माथुर, नवनीत कौर,रश्मि चड्ढ़ा, रश्मि वर्मा , रवनीत सिंह नागी, शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे । प्रोफेसर आदित्य विक्रम की एंकरिंग ने समा बांधा।
What's Your Reaction?






