सावधान! मुंह में सुपारी दबाकर सोना पड़ा भारी, लखनऊ के apolo डॉक्टरों ने फेफड़ों से निकाला टुकड़ा

अपोलो हॉस्पिटल, लखनऊ के डॉक्टरों ने 70 वर्षीय महिला के फेफड़ों से सुपारी निकालकर बचाई जान; सोते समय सुपारी रखना पड़ा भारी।

Dec 29, 2025 - 20:46
 0  7
सावधान! मुंह में सुपारी दबाकर सोना पड़ा भारी, लखनऊ के apolo डॉक्टरों ने फेफड़ों से निकाला टुकड़ा

लखनऊ : अक्सर लोग माउथ फ्रेशनर के तौर पर लौंग या सुपारी मुंह में रखकर सोने के आदी होते हैं, लेकिन यह छोटी सी आदत मौत का बुलावा बन सकती है। लखनऊ के अपोलमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक ऐसा ही रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया, जहाँ डॉक्टरों ने एक जटिल प्रक्रिया के जरिए 70 वर्षीय महिला के फेफड़ों में फँसी सुपारी को निकालकर उन्हें नई जिंदगी दी।

निमोनिया के पीछे छिपा था 'सुपारी' का राज
बुजुर्ग महिला पिछले काफी समय से बार-बार होने वाले छाती के संक्रमण और निमोनिया से परेशान थीं। हृदय रोग और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं के कारण उनकी स्थिति नाजुक थी। जब उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया, तो पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. शुभम अग्रवाल ने बीमारी की जड़ तक पहुँचने के लिए 'ब्रोंकोस्कोपी' करने का फैसला किया। जांच के दौरान डॉक्टर यह देखकर हैरान रह गए कि फेफड़े के उस हिस्से में, जहाँ बार-बार निमोनिया हो रहा था, एक बाहरी वस्तु फंसी हुई थी।

जटिल सर्जरी और डॉक्टर की चेतावनी
मरीज के ब्लड थिनर पर होने के कारण प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण थी। जनरल एनेस्थीसिया के तहत कैमरे और विशेष उपकरणों की मदद से जब उस वस्तु को बाहर निकाला गया, तो वह सुपारी का एक टुकड़ा निकला। परिजनों ने स्वीकार किया कि महिला को रात में सुपारी दबाकर सोने की आदत थी।

अस्पताल के एमडी और सीईओ डॉ. मयंक सोमानी ने कहा कि यह मामला एक बड़ी चेतावनी है। सोते समय फेफड़ों में गई बाहरी वस्तु का पता अक्सर साधारण खांसी या एक्स-रे से नहीं चल पाता, जो आगे चलकर जानलेवा मवाद या गंभीर संक्रमण पैदा कर देता है। डॉक्टरों की सलाह है कि सोते समय मुंह में कुछ भी रखने की आदत तुरंत छोड़ें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0