मैक्स लखनऊ का कमाल: रोबोटिक तकनीक से युवती के पैंक्रियाज से निकाला 'अंगूर' के आकार का दुर्लभ ट्यूमर
लखनऊ के मैक्स अस्पताल में 20 वर्षीय युवती के पैंक्रियाज से रोबोटिक तकनीक द्वारा 10 सेमी का ट्यूमर सफलतापूर्वक हटाया गया।
डॉ. अजय यादव ने बताया कि रोबोटिक तकनीक की सटीकता की वजह से 5-6 घंटे चले इस ऑपरेशन में मरीज को एक यूनिट खून चढ़ाने की भी जरूरत नहीं पड़ी। रोबोटिक हाथों के लचीलेपन और हाई-डेफिनिशन विजन ने जटिल नसों के बीच से ट्यूमर को सुरक्षित हटाने में मदद की।
हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी सर्जरी के मात्र 32-36 घंटे के भीतर मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट में कैंसर के पूरी तरह खत्म होने की पुष्टि हुई है, जिससे मरीज को कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मैक्स अस्पताल की इस उपलब्धि ने जटिल कैंसर उपचार में रोबोटिक सर्जरी की प्रभावशीलता को एक बार फिर साबित कर दिया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0