मैक्स लखनऊ का कमाल: रोबोटिक तकनीक से युवती के पैंक्रियाज से निकाला 'अंगूर' के आकार का दुर्लभ ट्यूमर

लखनऊ के मैक्स अस्पताल में 20 वर्षीय युवती के पैंक्रियाज से रोबोटिक तकनीक द्वारा 10 सेमी का ट्यूमर सफलतापूर्वक हटाया गया।

Dec 30, 2025 - 21:19
Dec 30, 2025 - 21:20
 0  1
मैक्स लखनऊ का कमाल: रोबोटिक तकनीक से युवती के पैंक्रियाज से निकाला 'अंगूर' के आकार का दुर्लभ ट्यूमर

लखनऊ : चिकित्सा जगत में नवाचार और विशेषज्ञता का परिचय देते हुए मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ के डॉक्टरों ने एक 20 वर्षीय युवती के पैंक्रियाज (अग्न्याशय) से 10.6 सेमी बड़े दुर्लभ कैंसर ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकालने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। डॉ. अजय यादव (डायरेक्टर, जीआई सर्जरी एवं रोबोटिक ऑन्को सर्जरी) के नेतृत्व में इस जटिल ऑपरेशन को अत्याधुनिक दा विंची एक्सआई रोबोटिक सिस्टम के जरिए अंजाम दिया गया।

READ MORE : सावधान! मुंह में सुपारी दबाकर सोना पड़ा भारी, लखनऊ के apolo डॉक्टरों ने फेफड़ों से निकाला टुकड़ा

कॉलेज छात्रा अंशिका सिंह पिछले छह महीनों से पेट दर्द और सूजन से परेशान थीं। जांच में पैंक्रियाज में एक विशाल 'स्यूडोपैपिलरी ट्यूमर' पाया गया, जो आमतौर पर बहुत छोटा होता है, लेकिन यहाँ इसका आकार लगभग एक बड़े अंगूर के बराबर हो चुका था। ट्यूमर के आसपास महत्वपूर्ण अंगों की मौजूदगी के कारण पारंपरिक सर्जरी जोखिम भरी थी।

डॉ. अजय यादव ने बताया कि रोबोटिक तकनीक की सटीकता की वजह से 5-6 घंटे चले इस ऑपरेशन में मरीज को एक यूनिट खून चढ़ाने की भी जरूरत नहीं पड़ी। रोबोटिक हाथों के लचीलेपन और हाई-डेफिनिशन विजन ने जटिल नसों के बीच से ट्यूमर को सुरक्षित हटाने में मदद की।

हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी सर्जरी के मात्र 32-36 घंटे के भीतर मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट में कैंसर के पूरी तरह खत्म होने की पुष्टि हुई है, जिससे मरीज को कीमोथेरेपी या रेडियोथेरेपी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मैक्स अस्पताल की इस उपलब्धि ने जटिल कैंसर उपचार में रोबोटिक सर्जरी की प्रभावशीलता को एक बार फिर साबित कर दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0