बाबा आनंदेश्वर धाम के द्वार पर उमड़ा सेवा भाव, राहगीरों को वितरित की चाय-खिचड़ी
कानपुर में सर्व धर्म समाज सेवा समिति ने नववर्ष पर बाबा आनंदेश्वर धाम के पास खिचड़ी और चाय का प्रसाद बांटा।
कानपुर : नव वर्ष 2026 के आगमन पर जहाँ लोग जश्न में डूबे हैं, वहीं 'सर्व धर्म समाज सेवा समिति' ने अनूठी पहल करते हुए सेवा के साथ साल का आगाज किया। कानपुर के सुप्रसिद्ध प्राचीन मंदिर बाबा आनंदेश्वर धाम (परमट) के समीप समिति द्वारा दर्शनार्थियों और राहगीरों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों को गरमा-गरम चाय, बिस्किट और खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।
संस्था की अध्यक्ष दीप्ति वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि उनकी समिति का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सहायता करना है। उन्होंने संकल्प दोहराया कि संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा और भोजन से वंचित जरूरतमंदों तक निरंतर पहुँचती रहेगी। आयोजकों ने जनता से अपील की कि वे संस्था पर अपना विश्वास बनाए रखें ताकि इस सेवा मिशन को और व्यापक बनाया जा सके।
इस पुनीत कार्य में मीडिया प्रभारी अभिषेक कठेरिया, शुभम शर्मा, मयंक गुप्ता, कृष्ण शर्मा, दिव्यांशी पांडे, नेहा गुप्ता, क्रांति कटियार और सीमा कठेरिया सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया। कड़ाके की ठंड में राहगीरों ने भी इस पहल की सराहना की।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0