बाग़वान सोसाइटी द्वारा डांडिया उत्सव का भव्य आयोजन

Sep 20, 2025 - 13:26
 0  6
बाग़वान सोसाइटी द्वारा डांडिया उत्सव का भव्य आयोजन
बाग़वान सोसाइटी द्वारा डांडिया उत्सव का भव्य आयोजन

बरेली : बाग़वान सोसाइटी द्वारा 24 सितम्बर को महाजन लॉन्स में शाम 5 बजे से डांडिया उत्सव का रंगारंग आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सदस्यगण पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया की प्रस्तुतियाँ देंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाना और भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को जीवंत बनाए रखना है। आयोजन में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए विशेष मनोरंजन की व्यवस्था की गई है।

सोसाइटी के पदाधिकारियों - रेनू महाजन, रिचा टंडन, राधा सिंह, अमिता अग्रवाल, डॉ. शालीन दीक्षित एवं शोभा गंगवार ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जाएँगी, जिनमें सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा एवं सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रदर्शन को पुरस्कृत किया जाएगा। 
आगे ये भी बताया कि टिकट की बिक्री से होने वाली पुंजी संजय नगर स्थित एक स्कूल के लगभाग 100 बच्चों की शिक्षा मे उपयोग होगा. 
कार्यक्रम का समापन सामूहिक नृत्य और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1