माघ मेला 2026: पौष पूर्णिमा के प्रथम स्नान हेतु तैयारियों को अंतिम रूप, डीएम और पुलिस आयुक्त ने परखीं व्यवस्थाएं

डीएम मनीष वर्मा ने पौष पूर्णिमा स्नान पर्व हेतु संगम घाटों और पार्किंग स्थलों का किया निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश।

Jan 1, 2026 - 21:07
 0  1
माघ मेला 2026: पौष पूर्णिमा के प्रथम स्नान हेतु तैयारियों को अंतिम रूप, डीएम और पुलिस आयुक्त ने परखीं व्यवस्थाएं

प्रयागराज : माघ मेला-2026 के प्रथम पावन स्नान पर्व 'पौष पूर्णिमा' की तैयारियों को परखने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। गुरुवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा ने संगम नोज सहित मेला क्षेत्र के विभिन्न स्नान घाटों का सघन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा घेरे, बैरिकेडिंग और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को समय सीमा के भीतर सभी कार्यों को त्रुटिहीन ढंग से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

घाटों के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार के साथ पुलिस लाइन स्थित आईसीसीसी (ICCC) कंट्रोल रूम का दौरा किया। यहाँ उन्होंने आधुनिक कैमरों के माध्यम से भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन की निगरानी प्रणाली का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भीड़ के दबाव को देखते हुए रियल-टाइम मॉनिटरिंग में कोई ढिलाई न बरती जाए।

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रशासनिक टीम ने फाफामऊ क्षेत्र और बेल्हा कछार पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। पार्किंग स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं, लाइट और सुरक्षा के इंतजामों को देखा गया। साथ ही, अंदावा क्षेत्र और छतनाग मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान की समीक्षा की गई ताकि श्रद्धालुओं को जाम की स्थिति का सामना न करना पड़े। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा और सुगमता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिससे देश-विदेश से आने वाले कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को एक सुखद अनुभव मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0