बहुगुणा मेमोरियल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में LDA को दी करारी शिकस्त

लखनऊ में 8वें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़; RA Boys ने LDA को 4-0 से हराया।

Dec 29, 2025 - 21:04
 0  12
बहुगुणा मेमोरियल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में LDA को दी करारी शिकस्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की स्मृति में आठवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमोद शर्मा (सदस्य, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

मैच का रोमांच: उद्घाटन मुकाबला एलडीए (LDA) और RA Boys के बीच खेला गया, जिसमें RA Boys ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाए रखा। खेल के 21वें और 23वें मिनट में यश ने शानदार दो गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में भी LDA की टीम संघर्ष करती नजर आई। मैच के 31वें मिनट में जनमेजय और 45वें मिनट में दीपक ने गोल कर स्कोर को 4-0 कर दिया। अंत तक LDA की टीम कोई वापसी नहीं कर सकी और RA Boys ने अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।

इससे पूर्व, मुख्य आयोजक महेश वाल्मीकि, आयोजन सचिव मोहम्मद नदीम और लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता शिव शंकर प्रजापति, विवेक शर्मा और विवेक उपाध्याय समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0