पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने समर्थकों संग मनाया जन्मदिन, जताया आभार
पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने पुत्र विधायक दीपक पटेल और समर्थकों संग मनाया जन्मदिन, जनता के प्रति जताया आभार।
प्रयागराज। फूलपुर की पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल का जन्मदिवस संगम नगरी में अत्यंत उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर उनके पुत्र एवं फूलपुर विधायक दीपक पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केक काटकर उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान फूलपुर की राजनीति में गहरी पैठ रखने वाली केशरी देवी पटेल भावुक नजर आईं।
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि राजनीति उनके लिए सत्ता का साधन नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है। उन्होंने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, "फूलपुर की जनता ने मुझे 2 लाख 40 हजार वोटों से जिताकर जो सम्मान दिया और अब उपचुनाव में मेरे पुत्र दीपक पटेल को विधायक बनाकर जो विश्वास जताया है, उसका कर्ज मैं कभी नहीं उतार सकती।" उन्होंने संकल्प दोहराया कि वह क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए सदैव तत्पर रहेंगी।
इस समारोह में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, उर्मिला पटेल, अनीता जायसवाल, लक्ष्मीकांत उपाध्यक्ष और राजेंद्र शुक्ला सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे। समर्थकों ने पूर्व सांसद के दीर्घायु होने की कामना की।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0