भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते के लिए नीदरलैंड का साथ अहम: डॉ. जयशंकर और डेविड वैन वील की वार्ता
विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने नीदरलैंड के साथ एफटीए और रक्षा सहयोग पर चर्चा की, नीदरलैंड के समर्थन को महत्वपूर्ण बताया।
नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की बातचीत अब एक 'निर्णायक मोड़' पर पहुंच गई है। इस महत्वपूर्ण मोड़ पर भारत ने नीदरलैंड जैसे प्रभावशाली यूरोपीय देशों के समर्थन को रणनीतिक रूप से अनिवार्य बताया है। नई दिल्ली के आधिकारिक दौरे पर आए नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वैन वील ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात कर द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा की।
द्विपक्षीय सहयोग के नए आयाम
मुलाकात के दौरान डॉ. जयशंकर ने स्पष्ट किया कि भारत, नीदरलैंड के साथ अपने संबंधों को विशेष महत्व देता है। उन्होंने बताया कि सेमीकंडक्टर, रिन्यूएबल्स (नवीकरणीय ऊर्जा) और टैलेंट मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उन्होंने लिखा कि व्यापार, रक्षा, शिपिंग और स्वास्थ्य जैसे पारंपरिक क्षेत्रों के साथ-साथ उभरती तकनीकों पर भी सार्थक बातचीत हुई है।
लोकतंत्र और वैश्विक व्यवस्था पर जोर
नीदरलैंड के विदेश मंत्री डेविड वैन वील ने बदलती भू-राजनीतिक परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए कहा कि अशांत समय में समान विचारधारा वाले लोकतंत्रों को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था और मुक्त व्यापार को बनाए रखने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
संसदीय प्रतिनिधिमंडल की सराहना
इससे पहले, विदेश मंत्री ने उन बहु-दलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात की, जिन्होंने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत के दृष्टिकोण को मजबूती से रखने के लिए सांसदों की भूमिका की प्रशंसा की। विशेषज्ञों का मानना है कि नीदरलैंड का समर्थन भारत-ईयू एफटीए की राह को आसान बना सकता है, जिससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं को बड़ा लाभ होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0