सोरांव में भाजपा का एसआईआर सम्मेलन संपन्न, मतदाता सूची दुरुस्त करने पर जोर
सोरांव में भाजपा का एसआईआर सम्मेलन: मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए फॉर्म 6, 7 और 8 भरवाने पर विशेष जोर दिया गया।
प्रयागराज। आगामी चुनावों की रणनीति और मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाने के उद्देश्य से सोमवार को सोरांव विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का 'एसआईआर' (Special Interactive Revision) सम्मेलन आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी 20 वर्षों के चुनावी भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के सुदृढ़ीकरण का मंत्र दिया गया।
वोटर लिस्ट ही जीत का आधार: उत्तर मौर्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला प्रभारी (गंगापार) उत्तर मौर्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान मतदाता सूची ही अगले 20 वर्षों तक चुनावों का आधार बनेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि 6 जनवरी को नई सूची प्रकाशित होने के बाद, कार्यकर्ता सक्रिय होकर नए नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6, गलत नाम कटवाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन हेतु फॉर्म-8 भरवाना सुनिश्चित करें।
बाकी काम छोड़, एसआईआर में जुटें कार्यकर्ता: निर्मला पासवान सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही भाजपा जिलाध्यक्ष (गंगापार) निर्मला पासवान ने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी के लिए इस समय एसआईआर से महत्वपूर्ण कोई कार्य नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने सभी अन्य कार्यों को छोड़कर घर-घर जाएं और कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए।
अटल जी के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान विशिष्ट अतिथि हौसला प्रसाद पाठक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि यदि मतदाता सूची में नाम ही नहीं होगा, तो समर्थन वोट में तब्दील नहीं हो पाएगा। उन्होंने विशेष रूप से एएसडी (Absent, Shifted, Dead) वोटरों की पहचान कर सूची को पारदर्शी बनाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष कविता पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप सरोज, शशांक मिश्रा और जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी सहित सैकड़ों पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0