अम्बेडकरनगर के जांबाजों ने देश में गाड़ा जीत का झंडा: नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 8 पदक, यूपी बना 'नंबर वन'
अम्बेडकरनगर की ताइक्वांडो टीम ने ऑल इंडिया चैंपियनशिप में 8 पदक जीतकर यूपी को बनाया टीम चैंपियन।
अम्बेडकरनगर : जिले के छोटे से कस्बे और गांवों से निकले खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय पटल पर धूम मचा दी है। गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 'ऑल इंडिया आई.टी.एफ. ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025' में अम्बेडकरनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 पदक अपने नाम किए। इस बड़ी उपलब्धि की बदौलत उत्तर प्रदेश ने प्रतियोगिता में 'ओवरऑल टीम चैंपियनशिप' का प्रथम स्थान हासिल किया।
27 से 29 दिसंबर तक चली इस रोमांचक प्रतियोगिता में देशभर के 310 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। अम्बेडकरनगर की झोली में 2 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक आए। स्वर्ण पदक जीतने वाली तनीषा वर्मा और दृष्टि जायसवाल ने अपनी तकनीक से सबको प्रभावित किया। वहीं समृद्धि पाण्डेय और शिवम राजभर ने रजत (सिल्वर) पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया। रुद्र यादव, अभिनव मिश्रा, शगुन रानी और वंशिका गौड़ ने कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित की।
टीम मैनेजर और प्रेमा राधे मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबंधक रविन्द्र राजभर ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों ने अनुशासन और मेहनत से यह मुकाम पाया है। कोच मानसी राजभर के मार्गदर्शन में टीम ने विशेष रूप से बेटियों को आत्मरक्षा के लिए तैयार किया है, जिसका सुखद परिणाम इन पदकों के रूप में सामने आया है।
खिलाड़ियों की वापसी पर रक्षा फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल वर्मा और आरंभ फाउंडेशन की अध्यक्ष संध्या सिंह सहित कई समाजसेवियों ने उन्हें सम्मानित किया। यह जीत न केवल जिले के लिए गौरव की बात है, बल्कि उन उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी है जो खेल की दुनिया में अपना भविष्य तलाश रहे हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0