लखनऊ में 'एस्ट्रो भारत-AI' का आगाज़: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया नए कार्यालय का उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में 'एस्ट्रो भारत-AI' के नए कार्यालय का उद्घाटन किया; 150 देशों में लॉन्च होगा ऐप।

Dec 29, 2025 - 21:08
 0  7
लखनऊ में 'एस्ट्रो भारत-AI' का आगाज़: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया नए कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर में 'एस्ट्रो भारत-AI' के नए क्षेत्रीय कार्यालय का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने फीता काटकर संस्थान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू, वरिष्ठ पत्रकार योगेश मिश्रा और राज कुमार सिंह सहित संस्थान के संस्थापक डॉ. कुंवर हर्षित राजवीर और सह-संस्थापक गुरप्रीत सिंह उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ज्योतिष सनातन धर्म की एक प्राचीन और गौरवशाली विद्या है। एस्ट्रो भारत द्वारा आधुनिक तकनीक (AI) के साथ इस ज्ञान को जोड़ना एक सराहनीय कदम है।

ग्लोबल लॉन्चिंग की तैयारी: संस्थान के संस्थापक डॉ. कुंवर हर्षित राजवीर ने बताया कि 'एस्ट्रो भारत' का मोबाइल एप्लीकेशन 15 फरवरी 2026 को दिल्ली से वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। यह ऐप 150 से अधिक देशों और 11 भाषाओं में उपलब्ध होगा, जिसमें 5000 से अधिक अनुभवी ज्योतिषी जुड़ेंगे।

यह ऐप एआई इंटीग्रेशन, हस्तरेखा, न्यूमेरोलॉजी और ई-मंदिर जैसी सुविधाओं से लैस होगा। संस्थान मुख्य रूप से चार क्षेत्रों: ज्योतिष शिक्षा, कंसल्टेशन, ई-मंदिर और डिजिटल स्टोर पर केंद्रित है। उद्घाटन समारोह में सीकेडी वेंचर के पंकज, प्रोजेक्ट हेड नीलांश और पूरी तकनीकी टीम मौजूद रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0