बास्केटबॉल माइंडफेस्ट 2026: डीपी पब्लिक स्कूल की विजयी शुरुआत, बिग विंग्स को दी मात

प्रयागराज में माइंडफेस्ट 2026 शुरू; डीपी पब्लिक स्कूल ने बिग विंग्स को 20-10 से हराकर उद्घाटन मैच जीता।

Jan 5, 2026 - 21:52
 0  1
बास्केटबॉल माइंडफेस्ट 2026: डीपी पब्लिक स्कूल की विजयी शुरुआत, बिग विंग्स को दी मात

प्रयागराज : तीर्थराज प्रयागराज के केपी कॉलेज मैदान पर सोमवार से 'कॉग्निविस्टा क्रॉनिकल माइंडफेस्ट 2026' का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में डीपी पब्लिक स्कूल के नन्हे खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन समन्वय का प्रदर्शन करते हुए बिग विंग्स अकादमी को 20-10 के अंतर से पराजित कर अंडर-12 बालक वर्ग में अपनी पहली जीत दर्ज की।

विजेता टीम की ओर से अनंत मौर्य ने सर्वाधिक 6 अंक बटोरे, जबकि अद्विक, शुभ और आदित्य ने 4-4 अंकों का योगदान दिया। पराजित टीम की तरफ से अभिरूप और विख्यात ने संघर्ष करते हुए 4-4 अंक बनाए।

इस खेल उत्सव का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आरएस बेदी ने किया। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को खेल भावना और निरंतर अभ्यास के लिए प्रेरित किया। आयोजन सचिव और केपी बास्केटबॉल कोच रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-12 और अंडर-17 आयु वर्ग की कुल 15 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

कार्यक्रम के दौरान हसीब नवाज़, पुनीत श्रीवास्तव और अन्य अतिथियों ने स्मृति-चिह्न भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मैच का सफल संचालन आयुष गुप्ता और मोहम्मद सैफ की देखरेख में संपन्न हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0