फिजी के टुबालेवु गांव में 'क्विक इम्पैक्ट प्रोजेक्ट' से पहुंचेगा शुद्ध पेयजल
भारत की QIP पहल के तहत फिजी के टुबालेवु गांव में सुरक्षित पेयजल परियोजना के लिए ऐतिहासिक समझौता संपन्न हुआ।
सुवा: भारत और फिजी के बीच प्रगाढ़ होते संबंधों की एक नई कड़ी के रूप में फिजी के टुबालेवु गांव में 'ग्राउंड वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट' के लिए एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह परियोजना भारत सरकार की 'क्विक इम्पैक्ट प्रोजेक्ट्स' (QIP) पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय समुदायों की बुनियादी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
फिजी की राजधानी सुवा में स्थित भारतीय उच्चायोग में आयोजित इस समारोह में फिजी के लोक निर्माण मंत्रालय और गांव के प्रतिनिधियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर भारत के उच्चायुक्त सुनीत मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहे। भारतीय उच्चायोग ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट अगस्त 2025 में फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका की भारत यात्रा के दौरान किए गए वादे को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
टुबालेवु गांव लंबे समय से सुरक्षित पेयजल और पानी की गुणवत्ता से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा था। इस नई पहल से गांव के हर घर में पाइप के जरिए शुद्ध पेयजल की पहुंच सुनिश्चित होगी। यह सहयोग भारत के उस 'डेवलपमेंट पार्टनरशिप अप्रोच' को दर्शाता है, जहाँ बड़ी कूटनीति के साथ-साथ जमीनी स्तर पर लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता दी जाती है।
यह परियोजना ग्लोबल साउथ (Global South) के देशों के प्रति भारत की समावेशी विकास और क्षमता-निर्माण की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। भारत की क्यूआईपी (QIP) पहल दुनिया भर के मित्र देशों में स्वास्थ्य, शिक्षा और जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में उच्च-प्रभाव वाले छोटे प्रोजेक्ट्स के जरिए विकास की नई इबारत लिख रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0