कृषक महिलाएं खेती के साथ रोजगार परक कार्यक्रम से जुड़े:डॉ. डी.के. सिंह

Sep 13, 2025 - 08:17
Sep 13, 2025 - 08:26
 0  5
कृषक महिलाएं खेती के साथ रोजगार परक कार्यक्रम से जुड़े:डॉ. डी.के. सिंह

आनंदी मेल ब्यूरो 
प्रयागराज :ग्राम बलकरनपुर विकासखंड फूलपुर मे कोरडेट,मोतीलाल नेहरू फार्मर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा नैनो उर्वरक प्रयोग जागरूकता अभियान के तहत किसान चौपाल का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कोरडेट फूलपुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर डी. के. सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उपस्थित कृषकों को कोरडेट की गतिविधियों से परिचित कराते हुए प्रधानाचार्य ने किसानों को नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग से होने वाले लाभों तथा प्रयोग की विधि को विस्तार से  बताया ।

उन्होंने बताया की नैनो डीएपी तरल से 5 एम.एल. प्रति किलो बीज की दर से शोधन करके बुवाई करनी चाहिए या रोपाई वाली फसलों का जड़ शोधन 5 एम.एल. प्रति लीटर पानी के घोल से करना चाहिए। इसी क्रम में फसल के 35 से 40 दिन की अवस्था पर नैनो यूरिया प्लस का पर्णीय छिड़काव 4 एम.एल. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर करना चाहिए। नैनो उर्वरक पर्यावरण हितैषी उत्पाद है ।

इफको सदा किसानो के बीच नवाचार को लाने का प्रयास करती है। कृषि में महिलाओं के योगदान को बताते हुए प्रधानाचार्य ने महिलाओं को रोजगार परक कार्यक्रमों जैसे सिलाई कढ़ाई, अचार- मुरब्बा बनाना, चिप्स पापड़ बनाना आदि जैसे व्यवसायों से जुड़ने की बात कही। इसी क्रम में आईआरडीपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने खेती में जैव उर्वरकों एवं जैव अपघटक के प्रयोग की विस्तार से जानकारी दी और प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने का आवाहन किया । उपस्थित कृषक राहुल सिंह, विद्यामणि पांडे, परमेश मौर्य एवं विजय सिंह ने नैनो उर्वरकों के प्रयोग संबंधी अपने अनुभव साझा किये । कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी कृषकों को फलदार एवं छायादार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर कॉर्डेट प्रशिक्षण प्रभारी मुकेश तिवारी, ग्राम प्रधान मनोज पटेल सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0