कानपुर: बिना हेलमेट पेट्रोल पर रोक और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चला चाबुक
उप परिवहन आयुक्त आर.आर. सोनी ने कानपुर में चेकिंग अभियान चलाया। बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर रोक और हजारों चालान।
कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कानपुर की सड़कों पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब खुद उप परिवहन आयुक्त (DTC) आर.आर. सोनी प्रवर्तन टीम के साथ मोर्चा संभालने उतरे। माल रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास चलाए गए इस सघन चेकिंग अभियान में न केवल नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की गई, बल्कि 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' के नियम को भी सख्ती से लागू कराया गया।
पेट्रोल पंप पर सख्त पहरा सुबह 11 बजे उप परिवहन आयुक्त आर.आर. सोनी, आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ एआरटीओ कहकशा खातून और एआरटीओ मानवेंद्र प्रताप सिंह के साथ पेट्रोल पंप पहुंचे। अभियान के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना हेलमेट के आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। अधिकारियों ने स्वयं कमान संभालते हुए कई युवाओं को रोका और उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। डीटीसी सोनी ने कहा कि हालांकि लोग जागरूक हो रहे हैं, लेकिन सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर प्रवर्तन की कार्यवाही अनिवार्य है।
आंकड़ों में प्रवर्तन का प्रहार मंडल आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव ने अभियान की सफलता साझा करते हुए चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान अब तक की गई कार्यवाही इस प्रकार है:
बिना हेलमेट: 2384 चालान
बिना सीट बेल्ट: 741 चालान
ओवरलोडिंग: 231 चालान (95 वाहन बंद)
मोबाइल का प्रयोग: 284 चालान
गलत दिशा (Wrong Side): 335 चालान
ड्रिंक एंड ड्राइव: 46 मामले
सुरक्षा का संदेश अभियान के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार भी मौजूद रहे। टीम ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल राजस्व वसूली के लिए नहीं, बल्कि नागरिकों की जान बचाने के लिए है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई जाएगी। अधिकारियों ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा को अपनी आदत बनाएं, न कि चालान के डर से नियम मानें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0