अम्बेडकरनगर: सीएम युवा योजना पर डीएम सख्त, बैंक स्तर पर लंबित 667 आवेदनों को तुरंत निस्तारित करने के निर्देश

डीएम अनुपम शुक्ला ने सीएम युवा योजना की समीक्षा की। बैंकों को लंबित आवेदन निस्तारित करने और पात्रों को लाभ देने के निर्देश।

Jan 8, 2026 - 21:55
 0  1
अम्बेडकरनगर: सीएम युवा योजना पर डीएम सख्त, बैंक स्तर पर लंबित 667 आवेदनों को तुरंत निस्तारित करने के निर्देश

अम्बेडकरनगर : जनपद के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित 'मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना' (CM Yuva Yojana) की विशेष समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने बैंकों की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए लंबित आवेदनों को तत्काल निस्तारित करने की हिदायत दी।

आंकड़ों में योजना की स्थिति समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने चौंकाने वाले आंकड़े प्रस्तुत किए। जनपद में अब तक कुल 4706 आवेदन विभिन्न बैंकों को प्राप्त हुए हैं। इनमें से मात्र 1792 आवेदनों को ही स्वीकृति मिली है, जबकि 2535 आवेदन बैंक स्तर से निरस्त कर दिए गए हैं। वर्तमान में 667 आवेदन अभी भी बैंकों में लंबित पड़े हैं।

निरस्त आवेदनों का होगा पुनः परीक्षण भारी संख्या में आवेदनों के निरस्त होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बैंकवार नामित नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे निरस्त किए गए प्रत्येक आवेदन का पुनः परीक्षण (Re-evaluation) करें। यदि कोई आवेदक नियमानुसार पात्र पाया जाता है, तो उसे तकनीकी कमियों को दूर कर पुनः आवेदन की प्रक्रिया से जोड़ते हुए लाभान्वित किया जाए।

समन्वय और समयबद्धता पर जोर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला और अग्रणी बैंक प्रबंधक (LDM) को निर्देशित किया कि बैंक और उद्योग विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो। उन्होंने कहा, "यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" बैठक के अंत में डीएम ने सभी बैंकर्स को चेतावनी दी कि अगली समीक्षा बैठक से पूर्व प्रगति में सुधार दिखना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पात्र युवाओं को ऋण वितरण में देरी करने वाली बैंक शाखाओं की जवाबदेही तय की जाएगी। बैठक में जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि और सहायक आयुक्त उद्योग सहित प्रमुख बैंकिंग प्रतिनिधि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0