kanpur police ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दा फाश
ऑनलाइन ठगी

संजय शुक्ला
कानपुर - कल्यानपुर पुलिस को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह अमित श्रीवास्तव पुत्र रामकुमार श्रीवास्तव निवासी म0नं0 345/1 अम्बेडकरपुरम सेक्टर 8 के मकान में छिपे हैं मुखबिर की सूचना पर हम पुलिस वालों ने मुखबिर के बताये हुए स्थान से अभियुक्तगणों 1. दिलीप उर्फ प्रद्युम सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ग्राम बैरी थाना काल्पी जिला जालौन उम्र करीब 21 वर्ष 2. अरुण राजपूत पुत्र निर्दोष राजपूत निवासी गाँधीनगर थाना कोतवाली महोबा जिला महोबा उम्र 22 वर्ष 3. विपिन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बैरी थाना काल्पी जिला जालौन उम्र करीब 21 वर्ष 4 पवन कुमार पुत्र डा० हरपाल सिंह निवासी रूई भोगाव जिला मैनपुरी उम्र 22 वर्ष 5. प्रवीन सिंह पुत्र महराज सिंह निवासी गोवारा थाना राजपुर कानपुर देहात उम्र 20 वर्ष 6. बृजेन्द्र सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी डीडीपुर थाना राजपुर कानपुर देहात उम्र 19 वर्ष को मय 05 अदद मोबाइल फोन, एक टेबलेट व विभिन्न बैंको के 9 एटीएम कार्ड व एक यूनिफार्म उ0प्र0 पुलिस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग Blued App/सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से दोस्ती करके उन्हें मिलने के लिए अपने पास बुलाते थे तत्पश्चात उनके पास से जो भी नगद रुपये मिलते थे उन्हें छीन लेते थे उसके बाद उनको धरा धमकाकर उनकी न्यूड वीडियो बनाते थे एवं पीड़ित को धमकाकर UPI के माध्यम से ऑनलाइन रुपये ट्रान्सफर कराते थे। जिससे हम लोग पैसा कमाकर अपने शौक पूरे करते थे। अभियुक्तगण के बैंकों के खाते के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।