महिला सिपाही का पर्स लूटने वाले बदमाश ने कान पकड़कर मांगी माफी, पुलिस ने निकाला जुलूस
कानपुर में महिला सिपाही से लूट करने वाले बदमाश शयान मिर्जा ने सरेंडर किया; पुलिस ने शहर में निकाला जुलूस।
कानपुर: कानपुर की गलियों में अपराध का खौफ पैदा करने वाले एक बदमाश की हेकड़ी उस समय धरी की धरी रह गई, जब उसे पता चला कि जिस महिला का उसने पर्स लूटा है, वह खुद एक पुलिसकर्मी है। आरोपी शयान मिर्जा ने न केवल आत्मसमर्पण किया, बल्कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए कहा— "साहब! पैर लंगड़ा न करना, अब कभी लूट नहीं करूंगा।"
क्या था पूरा मामला? चमनगंज थाने के आवास में रहने वाली महिला सिपाही पिंकी पाल, जो महिला थाने में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं, 28 दिसंबर को ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थीं। पी रोड पर ऑटो से उतरने के बाद गांधी नगर के पास स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनका पर्स लूट लिया था। पर्स में 10 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज थे।
पुलिसिया दबाव और सरेंडर का नाटक डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने घेराबंदी तेज कर दी थी। गिरोह का एक सदस्य मारूफ पहले ही पकड़ा जा चुका था। गिरफ्तारी के डर से मुख्य आरोपी शयान मिर्जा फतेहपुर भाग गया था। पुलिस के बढ़ते दबाव को देख उसने खुद का एक वीडियो बनाया जिसमें वह कहता दिखा कि "लूट करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।" अंततः वह अपने परिजनों के साथ सरेंडर करने पहुँचा।
सड़कों पर निकला जुलूस पुलिस ने आरोपी शयान मिर्जा का इलाके में जुलूस निकाला ताकि अपराधियों में कानून का खौफ बना रहे। इस दौरान वह लगातार माफी मांगता नजर आया। जांच में सामने आया कि शयान पहले भी कर्नलगंज थाने से आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई सामग्री बरामद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0