अम्बेडकरनगर: कोहरे में हादसों पर लगाम लगाने की पहल, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एआरटीओ ने चिपकाए रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप

अम्बेडकरनगर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए और चालकों को प्रशिक्षित किया गया।

Jan 8, 2026 - 21:57
 0  1
अम्बेडकरनगर: कोहरे में हादसों पर लगाम लगाने की पहल, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एआरटीओ ने चिपकाए रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप

अम्बेडकरनगर। प्रदेशव्यापी 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' के अंतर्गत जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दोस्तपुर टोल प्लाजा के पास सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) के नेतृत्व में एक विशेष जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोहरे के दौरान होने वाले भीषण हादसों को रोकना और वाहन चालकों को नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना रहा।

मौके पर लगाए गए रिफ्लेक्टिव टेप अभियान के दौरान उन व्यवसायिक वाहनों और ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोका गया, जिनमें सुरक्षा मानकों के अनुरूप रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, बैक लाइट या फॉग लाइट नहीं लगी थी। एआरटीओ ने स्वयं उपस्थित रहकर ऐसे वाहनों पर तत्काल लाल रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोहरे के समय दृश्यता कम होने पर ये टेप पीछे से आने वाले वाहनों के लिए सुरक्षा कवच का काम करते हैं।

प्रशिक्षण और दंडात्मक कार्यवाही टोल प्लाजा पर चालकों को रोककर उन्हें लेन-ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग से बचने और खराब मौसम में वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित पम्फलेट्स बांटे गए। सख्ती बरतते हुए विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 29 वाहनों का चालान किया और 03 वाहनों को निरुद्ध (Seize) कर विभागीय कार्यवाही की।

वाहन स्वामियों के लिए विशेष अपील परिवहन विभाग ने अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन की खिड़की के शीशे थोड़े खुले रखें ताकि बाहर की आवाज सुनी जा सके। एक ही लेन में चलें और ओवरटेक करने से बचें। विशेषकर कृषक भाइयों से आग्रह किया गया कि वे ट्रैक्टर-ट्रालियों के पीछे रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगवाएं और किसी भी स्थिति में ओवरलोडिंग न करें। सड़क किनारे खराब खड़े वाहनों से सावधान रहने और हमेशा धीमी गति बनाए रखने की सलाह दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0