माघ मेला 2026 से पहले 'फ्लोटिंग रेस्टोरेंट फेज-02' का धमाकेदार आगाज़
प्रयागराज में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट फेज-2 शुरू; यमुना की लहरों पर लजीज व्यंजनों के साथ वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लें।
प्रयागराज: संगम की रेती पर सजने वाले माघ मेला 2026 से पहले तीर्थराज प्रयागराज को जल-पर्यटन की एक बड़ी सौगात मिली है। शहर में पर्यटन और मनोरंजन के दायरे को विस्तार देते हुए आज फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के फेज-02 का भव्य शुभारंभ किया गया। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार और नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन किया।
यमुना की लहरों पर रोमांच और स्वाद का संगम प्रयागराज स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा विकसित इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को बिल्कुल नए कलेवर में पेश किया गया है। अब यहाँ आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक न केवल बेहतरीन व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे, बल्कि यमुना की लहरों के बीच वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकेंगे।
प्रमुख आकर्षण और सुविधाएं:
वाटर एडवेंचर: पर्यटकों के लिए जेट स्कीइंग, स्पीड बोट, पांटून बोट और बनाना बोट राइड जैसी रोमांचक गतिविधियां उपलब्ध होंगी।
सुरक्षा मानक: सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित स्टाफ, रेस्क्यू बोट्स और अंतरराष्ट्रीय मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया है।
डिजिटल बुकिंग: पर्यटकों की सुविधा के लिए 1 जनवरी 2026 से 'Book My Trip' और 'Book My Shop' जैसे प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो रही है।
नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने बताया कि माघ मेले के दौरान देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को आधुनिक और सुरक्षित मनोरंजन प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है। अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र कुमार के अनुसार, भीड़ प्रबंधन और ऑनलाइन सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि पर्यटकों को यादगार अनुभव मिल सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0