प्रयागराज के 15.50 लाख लोगों को मिला ‘आयुष्मान’ कार्ड

आनंदी मेल ब्यूरो
आयुष्मान के नोडल अधिकारी डा.राजेश सिंह ने बताया कि पात्र लाभार्थी बीमार होने पर कार्ड बनाने का इंतजार न करें बल्कि आशा, आयुष्मान मित्र व पंचायत सहायक से संपर्क करके आयुष्मान कार्ड जरूर बनवा लें।आयुष्मान योजना के मरीजों के इलाज खर्च के मद में अब तक 1.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। वहीं लगभग 10 करोड़ रुपये की भुगतान प्रक्रिया चल रही है।
आयुष्मान के पैनल में जिले के सरकारी व निजी 155 अस्पताल शामिल हैं। साथ ही न्यूरो और हृदय रोग के दो अस्पताल जल्द ही शामिल किए जाएंगे। आयुष्मान योजना के तहत सबसे ज्यादा एसआरएन,बेली, कॉल्विन,डफरिन,कमला नेहरू, यूनाईटेड मेडिसिटी,नारायण स्वरूप व शकुंतला अस्पताल में लोग इलाज करवा रहे हैं।
What's Your Reaction?






