बलिया: मैराथन वार्ता के बाद पिघला आक्रोश; अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में छात्रों और शिक्षकों का आंदोलन खत्म
रसड़ा में प्रशासनिक आश्वासन के बाद कॉलेज का आंदोलन समाप्त। शौचालय, पेयजल और पदोन्नति की मांगों पर बनी सहमति।
रसड़ा (बलिया) :जनपद के प्रतिष्ठित अमर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में पिछले कई दिनों से चल रहा विरोध प्रदर्शन आखिरकार प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया। कॉलेज में व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं और शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आंदोलित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने अधिकारियों के 'सकारात्मक आश्वासन' पर भरोसा जताते हुए अपना धरना खत्म कर दिया है।
अधिकारियों की मैराथन वार्ता से निकला हल गुरुवार को कॉलेज परिसर में उस समय गहमागहमी बढ़ गई जब आंदोलन को शांत कराने के लिए प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। उपजिलाधिकारी (SDM) रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी (CO) आलोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि ओपी, और खंड शिक्षाधिकारी पवन सिंह ने कॉलेज प्रबंधन के साथ मिलकर प्रदर्शनकारियों से लंबी वार्ता की। घंटों चली इस मैराथन बैठक में छात्रों की बुनियादी सुविधाओं और शिक्षकों के सेवा संबंधी मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा हुई।
बुनियादी सुविधाओं पर तुरंत एक्शन की सहमति आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं ने पेयजल की भारी किल्लत और बदहाल शौचालयों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। प्रशासनिक टीम ने छात्रों की जायज मांगों को स्वीकार करते हुए तत्काल शौचालय निर्माण शुरू कराने और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही एनसीसी (NCC) कैडेट्स के नाश्ते से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित कराया गया।
शिक्षकों की पदोन्नति का मुद्दा भी सुलझा केवल छात्र ही नहीं, बल्कि कॉलेज के शिक्षक भी अपनी मांगों को लेकर मुखर थे। शिक्षकों ने अपनी पदोन्नति (Promotion) में हो रही देरी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया था। प्रशासनिक अधिकारियों ने शिक्षकों की बात को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि पदोन्नति की प्रक्रिया को गति देने के लिए उच्चाधिकारियों को पुनः पत्र भेजा जाएगा। इस ठोस आश्वासन के बाद शिक्षकों ने सर्वसम्मति से शैक्षणिक कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्णय लिया।
प्रबंधन और प्रशासन की प्रतिबद्धता बैठक के दौरान कॉलेज प्रबंधक मुजतबा हुसैन एवं प्रधानाचार्य डॉ. कमलेश यादव ने भी प्रशासनिक टीम को आश्वस्त किया कि वे छात्रों के भविष्य और कॉलेज के अनुशासन को लेकर पूरी तरह सजग हैं। उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आश्वासनों की समयबद्ध समीक्षा की जाएगी। शाम होते-होते कॉलेज में पठन-पाठन का माहौल बहाल हो गया, जिससे अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली।
(अखिलेश सैनी)
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0