हिंदी पखवाड़े में निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

के पी इंटर कालेज में हिंदी पखवाड़े के अवसर पर निबंध और भाषण प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Sep 19, 2025 - 21:05
 0  6
हिंदी पखवाड़े में निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

प्रयागराज: आनंदी मेल ब्यूरो के अनुसार, 19 सितंबर को के पी इंटर कालेज में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति सम्मान और गर्व को बढ़ावा देना था। निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय "स्वाभिमान और गर्व की भाषा है हिंदी" था, जबकि भाषण प्रतियोगिता का विषय "निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति कौ मूल" था।

प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के 126 छात्रों ने निबंध लेखन में भाग लिया, जबकि भाषण प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और भाषाई कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के समापन के बाद, उत्कृष्टता के लिए 5-5 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में नागेन्द्र कुमार ने प्रथम पुरस्कार, श्रेया पांडेय ने द्वितीय, और रिया कुशवाहा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में विष्णु कुमार ने प्रथम स्थान, विवेक भास्कर ने द्वितीय, और रिया कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक की भूमिका में प्रवीन चन्द्र, साधना मौर्य और विजय नारायण सिंह ने योगदान दिया, जबकि उमेश खरे ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस आयोजन में दिनेश कुमार श्रीवास्तव, सुदीप कुमार, राकेश कुमार और राम निवास का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0