कानपुर में भक्ति का महासंगम: 31 दिसंबर को लाजपत भवन में सजेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार

कानपुर के लाजपत भवन में 31 दिसंबर को भव्य 7वाँ श्री श्याम महोत्सव आयोजित होगा, जिसमें खाटू धाम तक अर्जी पहुँचाई जाएगी।

Dec 30, 2025 - 20:15
 0  12
कानपुर में भक्ति का महासंगम: 31 दिसंबर को लाजपत भवन में सजेगा बाबा श्याम का भव्य दरबार

कानपुर : औद्योगिक नगरी कानपुर एक बार फिर श्याम बाबा के जयकारों से गुंजायमान होने वाली है। श्री श्याम बिहारी जी कृपा मंडल द्वारा मोतीझील स्थित लाजपत भवन में 7वें श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन आगामी 31 दिसंबर, बुधवार को किया जा रहा है। पिछले छह वर्षों की शानदार परंपरा को जारी रखते हुए, इस वर्ष भी संस्था एक अविस्मरणीय भजन संध्या प्रस्तुत करने जा रही है।

संस्था के महामंत्री राज अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस महोत्सव की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी। कार्यक्रम में भक्तों को मंत्रमुग्ध करने के लिए कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक राज पारिक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उनके साथ ही खाटू धाम से अजहर अली, नानपारा की माही पोरवाल, और स्थानीय कलाकार श्याम गोयनका, गूगल अग्रवाल, कुमार श्रवण व शिवम वर्मा अपनी मधुर प्रस्तुतियों से बाबा के चरणों में हाजिरी लगाएंगे।

इस वर्ष बाबा का दरबार विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। बाबा श्याम का श्रृंगार मेवे की मालाओं और बैंगलोर व कोलकाता से मंगाए गए विशेष फूलों से किया जाएगा। इस दिव्य स्वरूप को तैयार करने के लिए कोलकाता के कुशल कारीगरों की टीम कानपुर पहुँच रही है।

महोत्सव की सबसे अनूठी विशेषता 'श्याम नाम की अर्जी' है। कार्यक्रम स्थल पर एक विशेष 'श्याम पेटिका' रखी जाएगी। भक्तजन अपनी मनोकामनाएं अर्जी के रूप में लिखकर इस पेटिका में डाल सकेंगे। कार्यक्रम के समापन के पश्चात, संस्था इन सभी अर्जियों को ससम्मान सीधे राजस्थान स्थित खाटू धाम ले जाकर बाबा के चरणों में समर्पित करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0