मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से जानकारी दी गई

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज में मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम द्वारा मेंडारा मंसूराबाद थाना नवाबगंज प्रयागराज में दुर्गा पंडालों में मिशन शक्ति प्रभारी निरीक्षक गणेश तिवारी,चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संतोष कुमार राय, महिला उप निरीक्षक रीना गौतम, महिला उप निरीक्षक अर्चना गोंड , मुख्य आरक्षी मसीहुज्जमा,आरक्षी साहब सिंह और ग्राम प्रधान द्वारा बालिकाओं व महिला सुरक्षा महिला सशक्तिकरण तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, सामूहिक विवाह योजना, चिकित्सा संबंधी आयुष्मान योजना आदि व 22 बिंदुओं पर केंद्रित सूचना पर गहनता से वार्ता कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112,फायर ब्रिगेड हेल्पलाइन नंबर 101 आदि के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में अवगत कराया गया व क्षेत्र में फर्जी ड्रोन उड़ने की अफवाहों के निराकरण के बारे में बताया गया।
What's Your Reaction?






