मथुरा जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कंबल वितरण और भंडारे के साथ मनाया जन्मदिन

मथुरा जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने जरूरतमंदों को कंबल बांटकर और भंडारा आयोजित कर मनाया अपना जन्मदिन।

Jan 7, 2026 - 22:01
 0  2
मथुरा जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कंबल वितरण और भंडारे के साथ मनाया जन्मदिन

मथुरा: राजनीति में पदों का उपयोग अक्सर शक्ति प्रदर्शन के लिए होता है, लेकिन मथुरा जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने अपने जन्मदिन को सेवा और समर्पण का माध्यम बनाकर एक नई मिसाल पेश की है। मंगलवार को उन्होंने अपना जन्मोत्सव भव्य विलासिता के बजाय समाज के निर्धन और असहाय वर्ग के बीच सेवा कार्य करते हुए मनाया।

उत्सव का अर्थ समाज सेवा केएम विश्वविद्यालय (KM University) परिसर सहित दर्जनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में किशन चौधरी ने स्पष्ट संदेश दिया कि "उत्सव का सच्चा अर्थ समाज के कमजोर वर्ग की सहायता में निहित है।" इस अवसर पर उन्होंने कड़ाके की ठंड को देखते हुए सैकड़ों गरीबों और असहायों को गर्म कंबल वितरित किए। साथ ही, विश्वविद्यालय प्रांगण में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

शिक्षा और चिकित्सा के लिए प्रतिबद्धता शुभचिंतकों और ग्राम प्रधानों द्वारा किए गए भव्य स्वागत से अभिभूत होकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा, "ब्रज क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है। मैं यह सुनिश्चित करूँगा कि क्षेत्र की कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए केएम विश्वविद्यालय के द्वार सदैव खुले हैं।" उन्होंने बुजुर्गों के लिए अस्पताल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का भी भरोसा दिलाया।

क्षेत्रीय जनशक्ति का समर्थन कार्यक्रम में दर्जनों गांवों के ग्राम प्रधानों और सरदारी ने पगड़ी बांधकर और राधाकृष्ण की छवि भेंट कर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान उनके सुपुत्र पार्थ चौधरी, प्रथम चौधरी, विवि के कुलसचिव डॉ. पूरन सिंह और चिकित्सा जगत की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने किशन चौधरी के इस सेवाभावी कदम की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायक बताया।

(सुमित गोस्वामी)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0