भगत सिंह स्वतंत्रता संग्राम के इंकलाब थे:राजेश केसरवानी

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : अमर क्रांतिकारी श्रद्धांजलि ग्रुप के द्वारा अमर क्रांतिकारी भगत सिंह की 118 वीं जन्म जयंती आर्य नगर मुट्ठीगंज दुर्गा पूजा पंडाल में मनाई गई और संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर श्रद्धांजलि ग्रुप के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि मां भारती के अमर सपूत भगत सिंह की जीवन यात्रा पर दर्शन डाला और कहा की भगत सिंह स्वतंत्रता संग्राम के स्वयं में इंकलाब थे जिनके बलिदान ने देश की आजादी का नव प्रभात लिखा था और उन्होंने बलिदान होने से पूर्व देश की आजादी का अंजाम लिख दिया था जो आज भी देश के नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत है। इसके पूर्व भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम के संयोजक शत्रुघ्न जायसवाल रहे। संचालन अजय अग्रहरि ने किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में एडवोकेट सुशील जैन,राजेश शर्मा ,कमलेश केशरवानी,निखिल जायसवाल, पद्माकर श्रीवास्तव,मधुर माथुर, गौतम जायसवाल, मुकेश जायसवाल, राजा मेहरोत्रा,सुनील जायसवाल,राकेश जयसवाल,सुनील दुबे,दिनेश चंद जायसवाल,रविंद्र कुमार जायसवाल,अनूप जायसवाल,किशनचंद्र जायसवाल,अजय जायसवाल, अशोक चौरसिया आदि रहे।
What's Your Reaction?






