एसबीआई मुख्यालय में मची 'आग' और शुरू हुआ रेस्क्यू: फायर ड्रिल के जरिए परखी गई सुरक्षा तैयारियों की धार
लखनऊ स्थित एसबीआई प्रधान कार्यालय में भव्य फायर ड्रिल संपन्न। सातवें तल से कर्मचारियों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।
लखनऊ : आपदा प्रबंधन और अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हजरतगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के स्थानीय प्रधान कार्यालय में मंगलवार को एक वृहद 'फायर ड्रिल' का सफल आयोजन किया गया। राज्य अग्निशमन विभाग के सहयोग से आयोजित इस अभ्यास में बैंक के शीर्ष अधिकारियों से लेकर समस्त कर्मचारियों ने अपनी तत्परता दिखाई।
सातवें तल पर दिखा 'धुआं', फिर शुरू हुआ ऑपरेशन
अभ्यास के दौरान भवन की सातवीं मंजिल पर आग लगने की एक काल्पनिक स्थिति पैदा कर धुआं फैलाया गया। जैसे ही फायर अलार्म बजा, सुरक्षा मानकों के तहत बिजली काट दी गई और पीए सिस्टम के जरिए पूरे भवन को खाली करने का निर्देश दिया गया। बैंक के मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी कर्मचारी अनुशासित तरीके से सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित बाहर निकल आए।
हाइड्रॉलिक लैडर से हुआ सफल रेस्क्यू
स्टेशन फायर ऑफिसर राम कुमार रावत के नेतृत्व में अग्निशमन दल ने हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म लैडर की मदद से सातवीं मंजिल पर फंसे तीन कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद बैंक के फायर ऑफिसर ने कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के अग्निशामकों (Fire Extinguishers) के सही उपयोग का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। 'ऑल क्लियर' की घोषणा के साथ यह मॉक ड्रिल संपन्न हुई, जिसने आपातकालीन स्थितियों में बैंक की कार्यकुशलता और सुरक्षा ढांचे को और मजबूत किया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0