सोसाइटी सचिव द्वारा किसानों से अभद्रता करने पर किसान यूनियन ने दिया धरना

आनंदी मेल ब्यूरो
प्रयागराज : सोमवार को डीएपी खाद की समस्या एवं खाद की कालाबाजारी को लेकर कोआपरेटिव सोसायटी जूड़ा दादूपुर सोरांव में जानकारी लेने गए किसानों के साथ सचिव चिंता मणि द्वारा अभद्रता की गई। जिसकी जानकारी मिलने पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे के नेतृत्व में कोआपरेटिव सोसायटी पर किसानों ने धरना दे कर विरोध जताया तथा समिति सचिव पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग किया।
सूचना मिलने पे मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सोरांव ज्ञानेन्द्र नाथ एवं डीडी व कोआपरेटिव विकास मिश्रा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सोरांव केशव वर्मा के द्वारा जांच करने पर खाद की कालाबाजारी भी पकड़ी गई किसान के साथ बदतमीजी करने पर सोसाइटी सचिव के उपर उप जिलाधिकारी सोरांव ज्ञानेन्द्र नाथ के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और तत्काल किसानो को खाद भी वितरित कराई गई।
मौके पर राजेंद्र कुमार मंडल सचिव,चंचल मिश्रा युवा मंडल उपाध्यक्ष, विजय कुमार पटेल युवा गंगापार अध्यक्ष, नरेंद्र पटेल तहसील युवा अध्यक्ष, हरिश्चंद्र युवा तहसील अध्यक्ष, अंगद मौर्या ब्लॉक अध्यक्ष, अनिल कुमार तहसील संगठन मंत्री, मुन्ना मिश्रा ब्लाक उपाध्यक्ष, कमलेश पटेल तहसील अध्यक्ष आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






