बेलदारी लेन, लालबाग में दूषित पेयजल से नागरिक त्रस्त एक महीने से गंभीर समस्या, प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल
लखनऊ। माननीय मुख्यमंत्री सचिवालय एवं विधायक निवास से सटे प्रमुख क्षेत्र बेलदारी लेन, लालबाग में पिछले एक महीने से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा पानी मिट्टी मिला, बदबूदार एवं अत्यंत प्रदूषित है, जिससे स्थानीय नागरिकों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
गीता गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की अगुवाई में बेलदारी लेन निवासी गगन कनौजिया, अमित अर्पण, अशोक कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कन्नौजिया, मुकेश शर्मा ,समीर, जमीर अहमद , अरविन्द गुप्ता, आकाश गुप्ता, अतुल गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता जी, सहित क्षेत्र के अनेक निवासी जो इस गंभीर समस्या से परेशान हैं ने उस मुद्दे को उठाया। लोगों का कहना है कि मजबूरी में उन्हें इसी दूषित पानी का उपयोग करना पड़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, यह समस्या एक-दो दिन की नहीं बल्कि पिछले एक महीने से लगातार बनी हुई है। इसके बावजूद नगर निगम अथवा संबंधित जल विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। नागरिकों ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन चाहे तो मौके पर आकर सर्वे कर वास्तविक स्थिति स्वयं देख सकता है।
पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा की अनदेखी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करती है। क्षेत्रवासियों ने शासन-प्रशासन एवं नगर निगम से मांग की है कि मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए बेलदारी लेन में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की शीघ्र व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0