महाराजा हरिश्चंद्र के आदर्शों से महकी पांडू नगर धर्मशाला: युवा समिति का भव्य आयोजन
कानपुर में हरिश्चंद्र वंसीय युवा समिति द्वारा आयोजित सभा में महाराजा हरिश्चंद्र के आदर्शों और सांस्कृतिक मूल्यों पर चर्चा की गई।
कानपुर: समाज में सत्य, त्याग और नैतिक मूल्यों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से हरिश्चंद्र वंसीय युवा समिति (रजि.) द्वारा रविवार, 11 जनवरी 2026 को एक भव्य सभा का आयोजन किया गया। पांडू नगर स्थित सोसाइटी धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के दिग्गजों और युवाओं का अनूठा संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का आगाज समाज के वरिष्ठजनों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय हरिश्चंद्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रस्तोगी और युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश रस्तोगी ने महाराजा हरिश्चंद्र के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि आज के दौर में महाराजा हरिश्चंद्र की सत्यनिष्ठा और आदर्श युवाओं के लिए प्रेरणापुंज हैं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिला संगठन (सौभाग्य) द्वारा प्रस्तुत 'चारों युगों' पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा, जिसने पूरे हॉल को भक्तिमय ऊर्जा से भर दिया। सभा के सफल संचालन में कानपुर इकाई के अध्यक्ष रतन रस्तोगी और महामंत्री राहुल रस्तोगी एडवोकेट की मुख्य भूमिका रही। इस अवसर पर डॉ. नंदिनी रस्तोगी (IMA अध्यक्ष), डॉ. संजय और स्वदेशी समूह के महेश रस्तोगी सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0