"सेवा पखवाड़ा" के तहत बेलहरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

आनन्दी मेल संवाददाता
अंबेडकरनगर : प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगर द्वारा "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" थीम पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में ग्राम सभा बेलहरी में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन कॉलेज के उप प्रधानाचार्य एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश वर्मा ने किया।शिविर में ग्रामीणों को संक्रामक रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस, HIV/AIDS और असंक्रामक रोगों जैसे एनीमिया, मधुमेह आदि के बारे में जागरूक किया गया।
सैकड़ों मरीजों की स्वास्थ्य जांच, परामर्श और काउंसलिंग के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।शिविर में डॉ. शिव रतन (सहायक आचार्य), डॉ. दीपक, रानाभानु प्रताप सिंह, पी.जी. जे.आर. डॉ. राम निवास, डॉ. मो. रजा, लैब टेक्नीशियन मनीष यादव, अतुल वर्मा, पूनम यादव (काउंसलर, आई.सी.टी.सी.), अजय वर्मा (एम.एस.डब्ल्यू.), इंटर्न उमेश यादव के साथ-साथ ग्राम सभा बेलहरी के पूर्व प्रधान जयप्रकाश और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
महामाया मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. मुकेश यादव के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
What's Your Reaction?






