विधायक दीपक पटेल का तूफानी दौरा: पीड़ितों से मुलाकात और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने जमीलाबाद और परासिनपुर में पीड़ितों से मुलाकात कर डीसीपी को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

Jan 11, 2026 - 21:54
 0  1
विधायक दीपक पटेल का तूफानी दौरा: पीड़ितों से मुलाकात और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

प्रयागराज: फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का सघन दौरा कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया और पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

विधायक सबसे पहले जमीलाबाद पहुंचे, जहाँ उन्होंने शनि सोनी और उनके परिवार से मुलाकात की। ज्ञात हो कि बुधवार को एक युवक ने शनि सोनी पर जानलेवा हमला कर गोली चलाई थी। विधायक ने मौके से ही डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत को फोन कर फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। इस दौरान भदोही सांसद डॉ. विनोद बिंद भी उनके साथ मौजूद रहे।

इसके बाद, विधायक पटेल ने बौड़ई कठौला तिराहा पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक चैंपियनशिप की विजेता प्रिया बिंद को सम्मानित किया। उन्होंने प्रिया की उपलब्धि को देश और समाज के लिए गौरव का विषय बताया।

दौरे के अगले चरण में विधायक परासिनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक गुड्डू यादव के परिजनों को सांत्वना दी और पुलिस अधिकारियों को हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। अंत में, उन्होंने सहंसो चौराहे पर रामू कुशवाहा की बैटरी शॉप में हुई चोरी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द खुलासा करने को कहा। इस दौरान चेयरमैन अमरनाथ यादव और मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0