विकास में बाधा डालने वालों को जनता सिखाएगी सबक: अभिषेक सिंह रिशु
अभिषेक सिंह रिशु ने विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ हो रही साजिशों की निंदा की और रसड़ा विकास में सहयोग की अपील की।
रसड़ा (बलिया): मथुरा पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी अभिषेक सिंह रिशु ने रसड़ा के विकास कार्यों को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक उमाशंकर सिंह की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर कुछ लोग विकास की राह में रोड़ा अटका रहे हैं, जिसका जवाब जनता समय आने पर देगी।
रिशु ने कहा कि विधायक अस्वस्थ होने के बावजूद गांव-गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ने और बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक द्वारा रसड़ा सीएचसी को मॉडल अस्पताल बनाने की मुहिम को कुछ नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से रोकने की साजिश रची जा रही है।
श्रीनाथ मठ के महंत द्वारा विधायक निधि पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए रिशु ने इसे 'सस्ती लोकप्रियता' हासिल करने का प्रयास करार दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि विधायक की कंपनी छात्र शक्ति इन्फ्रा कंस्ट्रक्शन से हजारों परिवारों का चूल्हा जल रहा है, लेकिन मुद्दाविहीन विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है। रिशु के अनुसार, रसड़ा की जनता इन साजिशों को देख रही है और आने वाले दिनों में इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0